Tuesday, 23 August 2011

सामान्य ज्ञान भारतीय इतिहास Indian History test in Hindi

 सामान्य  ज्ञान भारतीय इतिहास 
  Indian History test in Hindi
1. सोमपुरा ,  बोध  मंदिर कहाँ पर था ?
(A) पूर्वी बिहार
(B) उत्तरी बिहार
 (C) उत्तरी बंगाल
 (D) दक्षिणी  बंगाल
Ans. (C)
2. वैदिक  शब्द  ‘रीत’ का मतलब है ?
(A) नैतिक सिद्धांत
(B) मौसम
(C) पुजारी
(D) कर्ज
Ans. (A) 
 3  बोध शब्दावली में   ‘धर्मचक्र  प्रवर्तन  ’ का अर्थ  है
 (A) जनम मरण में   विश्वास
(B)  बुद्ध द्वारा निर्वाण प्राप्ति
  (C)  बुद्ध के पहले प्रवचन
 (D)  चक्रवर्ती का  धर्म
Ans. (C)

4 . महावीर  ने क्या प्रस्तुत किया था?
(A) अहिंसा
(B) अपरिग्रह
(C) ब्रह्मचर्य
(D) सचाई
Ans. (C)

 5.  वैदिक साहित्य  में प्रजापति  का  एक स्वरुप कौन सा है?
(A) कपिल
(B) नरसिम्हा
(C) वामन
(D) वराह
Ans. (D) 

6.  उत्तर  वैदिक  काल में प्रमुख  महारानी  को क्या कहते थे  ?
(A) परिवृक्ति
(B) माया
(C) महिषी
(D) वावाता
Ans. (C)

7. इनमे से कौन  सा वाकया सही  नहीं है?
 (A)  खजुराहो  में जैन मंदिर हैं
(B) उदयगिरी  उड़ीसा में जैन गुफाएं  हैं
(C)  मथुरा में जैन स्तूप   हैं
(D)  वैशाली में जैन भिक्षु विहार   हैं
Ans. (C) 

    8. कौन सा जीना  मंदिर  संगमरमर के काम के  लिए प्रसिद्ध है?
(A) ग्वालियर
(B) किराडू
(C) मोढेरा
 (D) दिलवारा
Ans. (D)

   9. किस  जैन  पुस्तक में  तीर्थंकरों  की जीवनियाँ हैं? इ
  (A) भगवती  सूत्र
(B) आदि  पुराण
(C) कल्पसूत्र
(D) उवासगादासो
Ans. (C)


10  पहली बोध महासभा कहाँ हुई थी ?
   (A) वैशाली
(B) राजगृह
(C) पाटलिपुत्र
(D) कश्मीर 
Ans. (B)



No comments:

Post a Comment