Monday, 20 February 2012

सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
हिंदी में सामान्य ज्ञान
सभी छात्रों के लिए जो परीक्षाओं के लिए हिंदी में अध्यन कर रहे हैं

1.अंतर-राष्ट्रीय  मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) दिसम्बर 10
(B) अक्टूबर 24
(C) 25 नवम्बर
(D) इनमे से कोई नहीं    

उत्तर: (A)
2. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी थी ?
(A) इस्लामाबाद
(B) लाहौर
 (C) कराची
(D) हैदराबाद


उत्तर: (B)

3. India Wins Freedom  पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) कुलदीप नय्यर
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
 (C) जवाहर लाल नेहरु
(D) इंदिरा गाँधी


उत्तर: (B)

4. लोक सभा चलने के लिए कुल सदस्यों में से कितने उपस्थित होने चाहिए ?
(A) 1/6

(B) 1/8

(C) 1/10

(D) 1/5



उत्तर: (C)


5. PC का मतलब है   ?
(A) Private Computer

(B) Personal Computer

(C) Professional Computer

(D) Personal Calculator




उत्तर: (B)

6. राजस्थान में "khetri"  क्यों प्रसिद्ध है    ?
(A) ताम्बे की खान के लिए

(B) अभ्रक की खान के लिए

(C) सोने की खान के लिए

(D) चूना पत्थर की खान के लिए



उत्तर: (A)


7. इनमे से कौन सी भारतीय मरुस्थल की नदी है?   
(A) लूनी

(B) नर्मदा

(C)कृष्णा

(D) ब्यास
 



उत्तर: (A)

8. नागुर्जनसागर बाँध किस नदी  पर बनाया गया है     ?
(A) कृष्णा

(B) चम्बल

(C)कोसी

(D) सतलुज
 



उत्तर: (A)

9. बहादुर  शाह जफ़र कौन था      ?
(A) लोदी शासन वंश का अंतिम राजा

(B) मराठा सेनापति

(C) आखिरी मुग़ल राजा

(D) शेर शाह सूरी का पुत्र
 



उत्तर: (C)


10. 1857  के ग़दर में मंगल पाण्डेय ने पहली गोली कहाँ चलाई       ?
(A) बैरकपुर

(B) कानपूर

(C) मेरठ

(D) झाँसी
 



उत्तर: (A)